-
Advertisement
Himachal Budget Session: बीजेपी का रुख होगा आक्रामक, इन मुद्दों पर घेरेगी सुक्खू सरकार को
लेखराज धरटा/शिमला। सुक्खू सरकार की 10 गारंटियों (10 Guarantees) को लेकर पिछले विधानसभा सत्र में घेर चुकी बीजेपी ने राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) में संस्थानों को बंद करने और फिर खोलने और आपदा राहत वितरण (Relief Distribution) में कथित बंदरबांट के मुद्दे पर सदन में घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।
सोमवार शाम शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति बनी। बैठक में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, विक्रम ठाकुर, सुखराम चौधरी, हंसराज, राकेश जम्वाल, जेआर कटवाल, इंदर सिंह गांधी, रणधीर शर्मा, बलबीर वर्मा सुरेंद्र शौरी, त्रिलोक जम्वाल, दिलीप ठाकुर, डी एस ठाकुर, जनक राज, रणवीर सिंह निक्का, रीना कश्यप, दीपराज, एवम् लोकेंद्र कुमार ने भाग लिया।
आपदा राहत वितरण में भेदभाव और विधायक निधि का मुद्दा भी उठेगा
बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि बजट सत्र में बीजेपी का रुख आक्रामक (BJP Will Be In Attacking Mood) रहेगा। जयराम सरकार के राज में खोले गए कार्यालयों और संस्थानों को बंद कर फिर खोलने पर पार्टी सवाल उठाएगी। उन्होंने प्रदेश में आपदा राहत वितरण में कथित बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने राहत और मुआवजा देने में भेदभाव (Partiality) किया है। पात्र लोगों को राहत देने से वंचित रखा जा रहा है और अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधायक निधि (MLA Fund) की आखिरी किस्त भी रोकी थी, लेकिन जब जयराम ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया तो सरकार ने उसी रात को फाइल साइन करके विधायक निधि की अंतिम किस्त जारी कर दी।