-
Advertisement
Baddi Fire: बद्दी अग्निकांड आपराधिक लापरवाही का नतीजा, कंपनी के खिलाफ होगा एक्शन: डिप्टी सीएम
नरेंद्र कुमार/सोलन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को सोलन जिले के बद्दी (Baddi In Solan District) की एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग लगने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह आपराधिक लापरवाही (Criminal Negligence) का नतीजा है। कम्पनी ने कामगारों एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में समुचित कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और कम्पनी के मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आग के कारण कम्पनी परिसर (Company Building) कमज़ोर हो गया है और रसायनयुक्त कार्य होने के कारण ज़हरीली गैसों का प्रभाव भी है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य अंतिम व्यक्ति की खोज तक जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ (NDRF) की टीम राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े:बद्दी: 4 कर्मियों की मिली डेडबॉडी, 5 की मौत; प्लांट मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की तलाश
सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ज़िला प्रशासन और पुलिस से इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित राहत एवं बचाव कार्य (Rescue Work) आरम्भ किया गया और आस-पास के सभी क्षेत्रों सहित निजी कम्पनियों से भी उचित सहायता प्राप्त की गई। कम्पनी के प्रबंधक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है तथा अन्य दोषियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस दुःखद घटना में 5 व्यक्तियों की मृत्यु का समाचार है। ज़िला प्रशासन से सभी को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।