-
Advertisement
Big Announcement: सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करेगी कांग्रेस, 1.5 लाख युवाओं को होगा फायदा
संजू/शिमला। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की जगह सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया (Old System) को लागू करने का ऐलान किया है। इस पुरानी प्रक्रिया के दोबारा लागू होने से उन डेढ़ लाख युवाओं को फायदा होगा, जिन्हें अग्निपथ योजना के कारण सेना में नौकरी नहीं मिल पाई थी।
गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे (Congress National Spokesperson) ने शिमला (Shimla) में प्रदेश कांग्रेस सचिवालय में यह जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेसवार्ता में अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सैनिकों की शहादत पर वोट बटोर रही है।
यह है कांग्रेस का जय जवान अभियान
अभय दुबे ने कहा की केंद्र सरकार सैनिकों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है। बीते 31 जनवरी 2024 को राहुल गांधी जय जवान (Jai Jawan) की शुरूआत कर चुके हैं। इस मुहिम के जरिए सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल किया जाएगा। इसका मकसद अग्निपथ स्कीम के चलते साल 2019 से 2022 के बीच सेना में भर्ती का आवेदन करने वाले उन डेढ़ लाख युवाओं को पुनः रोज़गार (Employment) देना है, जिन्हें अग्निपथ योजना थोपने के कारण नौकरी नहीं मिली थी।
UCC को किसी पर थोपा नहीं जाए
समान नागरिक संहिता (UCC) पर कांग्रेस पार्टी के विचार को लेकर अभय दुबे ने कहा कि UCC के मामले में बाबा साहेब अंबेडकर के विचार पर अमल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के वक्त उन्होंने कहा था की UCC को किसी पर भी थोपा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि UCC को लाना बीजेपी का केवल चुनावी मुद्दा (Election Agenda) है। उन्होंने कहा कि इससे पहले चुनाव के समय बीजेपी CAA और NRC को भी लेकर आई। लेकिन आज उनका कोई भी जवाब बीजेपी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के वक्त में UCC जैसे मामलों को उठा कर धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है।
सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में जा रहे
अभय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ED का प्रयोग कर भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त नेताओं को अपने खेमे में ला रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को इस बात से कोई परहेज नहीं है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, देश विरोधी और भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में है। उन्होंने शरद पवार (Sharad pawar) से लेकर नीतीश कुमार तक नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ED की कार्रवाई से बचने के लिए ये सभी नेता बीजेपी के साथ हो गए।