-
Advertisement
Mitchell Marsh: टीम के लिए बुरी खबर! कोरोना की चपेट में आया कैप्टन
Mitchell Marsh: नेशनल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia and West Indies) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली है। इसी बीच टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, मैच से पहले टीम के कप्तान मिचेल मार्श कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज गुरुवार को की है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में होगा। लेकिन मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का कोरोना पॉजिटिव होना घरेलू टीम के लिए एक झटका है। अब सवाल ये उठता है कि कैप्टन खेल पाएंगे या नहीं? मिचेल मार्श पहले मैच में खेलेंगे या नहीं इस लेकर अपडेट जारी कर दी गई है।
कोरोना के बाद भी खेलेंगे मार्श
मिचेल मार्श के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से बताया कि ‘ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श कोविड पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि वह फिर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होबार्ट में खेले जाने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। मार्श मैच के दौरान अलग ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल करेंगे। वहीं मैच के दौरान वह मैदान पर उचित दूसरी बनाए रखेंगे।’ इस बयान के बाद यह साफ है कि कैप्टन पहला मैच खेलेंगे।
यह भी पढ़े:कमाल की फुर्ती! कैप्टन के एक कैच ने पलटा पूरा खेल, Video देख हिल जाएगा दिमाग
वेस्टइंडीज T20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा