-
Advertisement
छत पर चढ़कर दुकानदार करता है अश्लील इशारे, बेटियों को पिस्टल भी दिखाई
Crime: ऊना सदर थाना के तहत एक गांव की महिला ने एक दुकानदार पर अश्लील हरकत करने व बेटियों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ( Police)ने महिला की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जिला मुख्यालय के साथ लगते एक गांव की महिला ने बताया कि उसके पति शहर से बाहर है। घर में वह अपनी बहन व बेटियों संग रहती हूं।
आरोप है कि एक घर के बाहर एक दुकान( Shop) है, जिसका दुकानदार मैहतपुर निवासी सुरेश शर्मा उर्फ शेशा अपनी दुकान की छत्त पर चढक़र अश्लील इशारे करता है। इतना ही नहीं वह बहन के साथ घर से बाहर गई थी, तो जब उसकी तीनों बेटियां बाहर दुकान पर खाने का सामान लेने गई, तो दुकानदार( Shopkeeper) ने रास्ते में तीनों लड़कियों को रोका और पिस्टल (Pistol) दिखाकर मारने का ईशारा किया। इस वारदात से हमारी बेटियां बहुत डर गई है। महिला का आरोप है कि जब भी हम कहीं जाते हैं, तो दुकानदार हमेशा पीछा करता है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुकानदार सुरेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:शिमला में महिला के साथ 4 लोगों ने की अश्लील हरकतें, FIR दर्ज
तीन दिनों से नाबालिग लापता, युवक पर आरोप
सदर थाना के तहत एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग (Minor) पिछले तीन दिनों से लापता (Missing) है। मामले को लेकर नाबालिग की मां ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए युवक पर भगाने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला( Case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी बीते 11 फरवरी को अचानक घर से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया। महिला ने बताया कि एक युवक को बेटी के साथ कई बार बातचीत करते हुए देखा है, ऐसे में शक है कि लडक़ा मेरी बेटी को भगा ले गया है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-सुनैना जसवाल