-
Advertisement
राजकोट टेस्ट में किसकी खुलेगी किस्मत? बल्लेबाज या गेंदबाज यहां जानिए पिच रिपोर्ट
IND vs ENG: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India And England) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (Third Match) 15 फरवरी से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों की टीमें 1-1 जीम के साथ सीरीज में बराबरी के साथ बनी हुई है। राजकोट टेस्ट में पिच की अहम भूमिका रहने वाली है। ऐसे में देखना ये होगा कि यहां भारत और इंग्लैंड में से किसकी किस्मत खुलने वाली है। बल्लेबाजों का बल्ला तेज चलेगा या गेंदबाजों का तूफान देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं राजकोट पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
राजकोट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ACA स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों का बल्ला खूब घूमता है। हालांकि इस बार राजकोट स्टेडियम की पिच में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिच पहले दो दिनों बल्लेबाजी के अनुकूल रह सकती है, इसके बाद स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ा फायदा हो सकता है।
आपको बता दें कि इस मैदान पर कुल 2 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच ड्रॉ रहा है और एक भारत ने जीता है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ भी खेला था जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। राजकोट के इस मैदान में सबसे ज्यादा स्कोर (649/9) भारत ने बनाया है। दूसरी ओर सबसे छोटा स्कोर (181/10) वेस्टइंडीज के नाम है।
तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (Captain), जसप्रीत बुमराह (Vice Captain), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (Wicket Keepar), केएस भरत (Wicket Keepar), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा’, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।
इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (Captain), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (Wicket Keepar), शोएब बशीर, बेन फोक्स (Wicket Keepar), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।