-
Advertisement
IND vs ENG: टीम इंडिया ने जीता रांची टेस्ट, सीरीज में 3-1 से बनाई बढ़त
IND vs ENG: टीम इंडिया ने रांची टेस्ट (Ranchi Test) में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इंग्लैंड ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर जीत लिया है। ये 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत (Team India) की लगातार तीसरी जीत है। लगातार 3 जीतों से टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त भी बना ली है, यानी 5 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
An unbeaten 72*-run partnership between @ShubmanGill & @dhruvjurel21 takes #TeamIndia over the line!
India win the Ranchi Test by 5 wickets 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ORJ5nF1fsF
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल का मेन रोल
टीम इंडिया को जीत दिलाने में शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ध्रुव जुरेल का मेन रोल रहा। जहां टीम मुश्किल में थी तो इन दोनों ने संयम के साथ शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल 39 रन जबकि गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा कैप्टन रोहित शर्मा के 55 रनों का भी जीत में भरपूर योगदान रहा। ध्रुव जुरेल ने टॉम हार्टले की बॉल पर दो रन लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।