-
Advertisement
![test-Players](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/02/test-Players.jpg)
Test Players को तोहफा देने के मूड में BCCI, सैलरी बढ़ने के साथ मिलेगा बोनस!
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट खिलाड़ियों (Test Players) को तोहफा देने के मूड में है। खबर है कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को बढ़ावा देने के लिए BCCI खिलाड़ियों की सैलरी (Salary) बढ़ा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट फीस बढ़ाई जाएगी। फिलहाल, अभी खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 15 लाख रु. मिलते हैं। टेस्ट के मुकाबले खिलाड़ियों को एक वनडे के 6 लाख और एक T-20 मैच के लिए 3 लाख मिलते हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बोनस (Bonus To Players) भी मिल सकता है।
BCCI फैसले के पीछे अहम वजह
दरअसल, बोर्ड ये बदलाव एक अहम वजह से करना चाहता है, कई प्लेयर्स IPL में फिट रहने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और घरेलू मैचों को छोड़ रहे हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) इसको लेकर चर्चा में रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने इशान को रणजी खेलने के लिए सलाह दी थी, जिसको उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था। खिलाड़ियों के इस तरह के रवैये पर BCCI भी नाराज हुआ था। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच छोड़ दिया था।
सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला में
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भारत (India) ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता था। भारत ने इसके बाद लगातार तीन मैच जीते। इस सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला (7 मार्च) में खेला जाएगा।