-
Advertisement
Himachal Vidhansabha: सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित; जयराम ने लगाए मार्शल लगाने के आरोप
Himachal VidhanSabha: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित (Adjourned) कर दी गई है। वहीं, इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने दावा किया है कि जब वह विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए जा रहे थे तो उस दौरान मार्शलों ने गला तक पकड़ने की कोशिश की। हिमाचल विधानसभा में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। मार्शल (Marshall) लगाकर विपक्ष के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन से सरकार ही भाग गई है। दरअसल, विपक्ष ने लंच से पहले सदन में कट-मोशन पर वोट डिवीजन (Division) की मांग की थी। स्पीकर ने वॉइस वोट कराया और सदन को लंच तक स्थगित किया। लंच के बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाजी हुई। जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को कल सुबह के लिए स्थगित कर दिया।
बिना सुने सदन को स्थगित करना नियमों का उल्लंघन
वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का यूं बिना सुने सदन को स्थगित करना नियमों का उल्लंघन है। हिमाचल सरकार (Himachal Government) अपना बहुमत खो चुकी है। उन्होंने सीएम सुक्खू (CM Sukhu) से त्यागपत्र देने की मांग की है। एक सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे विधायक उनके संपर्क में हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि फाइनेंशियल बिल पास नहीं होता तो सरकार गिर जाती।