-
Advertisement
IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एक खिलाड़ी बाहर; एक अंदर
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला (Dharamshala) में भारतीय टीम पांचवां टेस्ट मैच (Test Match) खेलने वाली है। टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी की वापसी हुई है। रांची टेस्ट में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) टीम में वापस आ गए हैं। वह अंतिम टेस्ट मुकाबले में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
बुमराह IN, केएल राहुल OUT
भारत व इंग्लैंड के बीच पांचवा व अंतिम टेस्ट मैट HPCA ग्राउंड धर्मशाला में खेला जाना है। इस मैच के लिए आज BCCI की ओर से टीम का ऐलान किया गया है। टीम में एक खिलाड़ी की वापसी हुई है और एक खिलाड़ी को फिटनेस के चलते बाहर किया गया है। रांची टेस्ट में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं वहीं, केएल राहुल को धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। चोट से बाहर चल रहे केएल राहुल धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 2 मार्च से मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो सुंदर घरेलू मैच पूरा होने के बाद धर्मशाला में टेस्ट टीम में शामिल हो जाएंगे। टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है और फिलहाल 3-1 की विजयी बढ़त लिए हुए हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (C), जसप्रित बुमरा (VC), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), केएस भरत (WK), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।