-
Advertisement
बागी पंचकूला में जेल में बैठे हैं, वहां से आगे नहीं आ पा रहेः बोले सुक्खू
CM Sukhwinder Singh Sukhu हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपने गृह जिला हमीरपुर के पक्का भरो में जनसभा में कहा कि बागी (Rebel)पिछले सात दिनों से पंचकूला (Panchkula) में जेल में बैठे है और वहां से आगे नहीं आ पा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक आना चाहते हैं तो हमसे अनुरोध कर सकते है। किसी दबाव में नहीं आना चाहिए और राजनीति में पद की लालसा नहीं रखनी चाहिए क्योंकि पद आते-जाते रहते है। उन्होंने कहा कि बागियों को खुले मन से सोचा चाहिए और जो व्यक्ति इंसानियत व ईमानदारी को जिदा रखता है वह इतिहास बनाते है।
सता का मोह हमें नहीं है
सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Opposition Jairam Thakur)को कहा कि सता आती है और जाती है लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए। जनता ने सीएम को पांच वर्ष के लिए चुना होता है इसलिए पांच साल लोगों की सेवा करने का समय देना चाहिए चाहे किसी भी तरह से सता हथियाने की कोशिश करें लेकिन सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार गारटियों की बात की जाती है लेकिन 14 महीने में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और उससे प्रदेश का राजस्व बढ़ा है। खनन माफिया(Mining mafia) के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ा , जिसके चलते खनन माफिया सरकार के खिलाफ हुए है और धन का प्रयोग करके सता हथियाना चाहते है लेकिन सता का मोह हमें नहीं है और आम आदमी से उठकर काम करते है । लोगों की सेवा के लिए कटिबद्व है।
पूर्व सीएम धूमल के सपने को पूरा नहीं कर पाई बीजेपी
सीएम ने आर्थिक तंगी आने के बावजूद हमीरपुर जिला के लिए पेसों की कोई कमी नहीं आने दी है। जिला के सभी विधायकों से विकास के लिए योजनाएं बनाई गई थी और उन्हीं के आधार पर अब विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला को दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि यहां से प्रदेश का सीएम( CM बना है। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले पूर्व सीएम धूमल ने बस अड्डे की नींव रखी थी लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद भी उनके सपने को कोई पूरा नहीं कर पाया है। सुक्खू ने कहा कि 55 करोड़ रूपये की लागत से बस अड्डा दो साल में बन कर तैयार होगा।