-
Advertisement
Salman Khan: वॉर 2 और पठान 2 में कैमियो नहीं करेंगे सलमान, फैसले के पीछे क्या है वजह?
Salman Khan Cameo: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान और शाहरुख खान (Salman Khan-Shahrukh Khan) को एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। बीते साल शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान ने कैमियो (Cameo) किया था और भाईजान की फिल्म टाइगर में शाहरुख ने कैमियो किया। ऐसे में चर्चाएं थीं कि ‘पठान 2’ में और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ (War 2) में सलमान कैमियो करेंगे, जिससे फैंस भी काफी खुश थे, लेकिन अब सलमान के कैमियो को लेकर एक खबर सामने आई है जिससे फैंस उदास हो सकते हैं।
‘पठान’ और ‘टाइगर 3‘ के बाद अब वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है। मेकर्स इसे 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने ’वॉर 2’ और ’पठान 2’ में सलमान खान का कैमियो न करावाने के फैसला लिया है। मेकर्स सलमान के साथ ’टाइगर’ को लेकर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। जिसकी वजह से मेकर्स चाहते है कि स्टैंडअलोन किरदार के रूप में ’टाइगर’ की पावर बची रहे। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि सलमान खान अब कैमियो करते-करते थक गए हैं, अब वो कुछ बड़ा करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े:Aishwarya Sharma को आखिर ट्रोलर ने क्यों दी मौत की दुआ, क्या है माजरा…जानिए
-मनोरंजन डेस्क