-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: कहीं आपका वोटर लिस्ट से नाम तो नहीं कटा- ये रहा ऑनलाइन चेक करने का तरीका
Voter ID Card: नेशनल डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार अप्रैल में लोस चुनाव शुरू होंगे और जून में नतीजे आएंगे। इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी कमर कस ली है। दरअसल, कई दफा मल्टीपल वोटिंग (Multiple Voting) की खबरें सामने आती हैं। एक ही व्यक्ति द्वारा एक से ज्यादा जगह वोट डालने की वजह मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड होते हैं। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए चुनाव आयोग द्वारा फर्जी वोटर को वोटर लिस्ट से हटाया जाता है। ऐसा ही इस बार भी होगा, लेकिन कई बार सही वोटर के नाम भी गलती से वोटर लिस्ट (Voter List) से कट जाते हैं, ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका नाम भी लिस्ट से कट तो नहीं गया। आइए जानते हैं ऑनलाइन चेक करने का तरीका-
सबसे पहले आपको फोन या लैपटॉप की मदद से https://electoralsearch.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद नए पेज पर आपको 3 ऑप्शन नजर आएंगे। जो हैं- Search by Details, Search by EPIC, Search by Mobile । वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के ये 3 तरीके बेहद आसान है।
पहला तरीकाः अगर आप Search by Details ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको अपना और पिता का नाम, DOB, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद अगर लिस्ट में आपका नाम होगा तो आपको नजर आएगा।
दूसरा तरीका: Search by EPIC को अगर आप सिलेक्ट करते हैं, तो भाषा सेलेक्ट करना होगा और अपना EPIC नंबर दर्ज करना होगा। बाद में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और फिर Search Button पर क्लिक करना होगा। अगर नाम होगा तो आपको नजर आएगा।
तीसरा तरीकाः Search by Mobile ऑप्शन पर किल्क करेंगे तो आपको राज्य और भाषा को चुनना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर जो वोटर आईडी के साथ रजिस्टर्ड है, वो दर्ज करना होगा। फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और Search पर क्लिक करना होगा।