-
Advertisement
नोटों के दम पर अपना ईमान गिरवी रखकर तीनों ने दिया इस्तीफ़ा
CM Sukhu-Pratibha Singh: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा के इस्तीफे को लेकर कहा आखिर उन्हे इस्तीफे देने की ज़रूरत क्यों पड़ी। उनपर तो सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है वह किस दबाव की बात कर रहे हैं। लेकिन इनके इस्तीफे (Resign) से साफ जाहिर कि तीनों ने नोटों के दम पर अपना ईमान गिरवी रख दिया है। हिमाचल प्रदेश की लोकतांत्रिक मूल्यों की बीजेपी हत्या कर रही है जिसे जनता स्वीकार नहीं करती हैं। विधायकों ने कुछ गलत किया होगा तभी इस्तीफ़ा दिया है और बीजेपी विधायक दल क्यों इस्तीफ़ा नहीं देता।
कांग्रेस फंड के खाते सीज करना, लोकतंत्र की हत्या
वहीं, सीएम सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस फंड के खाते सीज करने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। शिमला में संयुक्त पत्रकार वार्ता में सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के समय बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपनाकर किसी भी कीमत में चुनाव जीतना चाहती और विपक्ष को कमजोर करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े:Political Crisis: हिमाचल में सियासी तूफान के बीच एक बागी पर शिकंजा, अवैध निर्माण से जुड़ा है मामला
दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी फंड को सीज करने को षड्यंत्र बताया है। पार्टी को आम लोगों और संगठन के लोगां ने दान और चंदा देकर पैसा जमा करवाया था जिसका आयकर विभाग के पास पूरा रिकॉर्ड रहता है लेकिन चुनावों के समय खातों को सीज कर अलोकतांत्रिक कारवाई की गई है ताकि पार्टी के प्रत्यशियों को चुनाव लड़ने के लिए फंड ना दे सके।
केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत कार्रवाई
सीएम सुखविंदर सुक्खू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत कार्रवाई करार दिया है और कहा है कि चुने हुए प्रतिनिधि और पद की गरिमा को अपमानित किया गया है। वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि सीएम और सरकार काम नहीं कर रही है जो ब्यान दिया है चुनाव ना लड़ने को लेकर उनका निजी फैसला हैं।