-
Advertisement
राणा की बीजेपी में एंट्री: सुजानपुर बीजेपी के लिए कड़वा घूंट
Himachal Politics: आखिरकार कांग्रेस के छह बागी बीजेपी(BJP) में शामिल हो गए। राज्यसभा चुनाव के वक्त से चल रहे घटनाक्रम का पहला चैप्टर क्लोज हुआ। लेकिन इन सबके बीच सुजानपुर बीजेपी इसे कैसे पचा पाएगी, ये बड़ा सवाल है। ये वही राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) हैं जिन्होंने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal)को हराया था। जिस के जख्म आज भी गाहे- बगाहे धूमल समर्थकों को सालते रहते हैं।
उसी के चलते जयराम ठाकुर सीएम बने थे। अब वही राणा बीजेपी ( BJP) में एंट्री मार गए। यानी समीरपुर के जख्मों को हरा कर गए। अब इसे पार्टी का आदेश कहें कि धूमल परिवार को ये कड़वा घूंट तो पीना ही पड़ेगा। दिक्कत इस बात की है कि राणा के लिए अगर पार्टी ने उन्हें उपचुनाव में अपना कैंडिडेट बनाया तो काम भी करना पड़ेगा। समय का चक्र देखो कहां घुमा कर ले आया।