-
Advertisement
बैंक जाने का झंझट ही खत्म, UPI से ATM में होंगे पैसे जमा, जानिए प्रोसेस
Cash Deposit: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब UPI (Unified Payment Interface) सिस्टम के जरिए ATM में पैसा भी जमा किया जा सकेगा। यानी एक तो UPI की इस नई सुविधा से बैंक (Bank) जाने का झंझट खत्म हो जाएगा और दूसरा ग्राहकों के समय की बचत भी होगी। जानकारी के अनुसार, फिलहाल आपको पैसे ले जाकर मशीन में डालने हैं और पूरी प्रक्रिया करने के बाद ही पैसा किसी अकाउंट में ट्रांसफर (Transfer) होगा। कैश डिपॉजिट करने के लिए ग्राहक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी है। ये सुविधा कब तक शुरू होगी, इसके लिए कोई निश्चित तारीख RBI गवर्नर ने नहीं बताई है।
बैंक के बाहर लगने वाली लंबी लाइनें कम हुई
शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि आने वाले समय में कैश डिपॉजिट मशीन में डेबिट कार्ड के साथ ही UPI से भी पैसे जमा कराए जा सकेंगे। कैश डिपॉजिट मशीनों ने बैंक कर्मचारियों का काम घटाने में बड़ी मदद की है। इससे बैंक के बाहर लगने वाली लंबी लाइनें भी कम हुई है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में ATM से UPI से कैश निकालने की सुविधा उपलब्ध है। आप आसानी से किसी बैंक एटीएम पर कैशलेस सुविधा का उपयोग करके आसानी से नकदी निकाल सकते हैं।
UPI की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फैसला लिया
शक्तिकांत दास ने कहा कि UPI की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब इसके माध्यम से कैश डिपॉजिट सुविधा देने का फैसला लिया गया है। बैंकों के द्वारा लगाई गई कैश डिपॉजिट मशीन लोगों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ बैंक शाखाओं के लिए भी बेस्ट है। इसकी मदद से बैंकों के उपर नकदी संभालने का भार नहीं रहता। उन्होंने कहा कि कैश डिपॉजिट करने की सुविधा देने के लिए जल्द ही इंस्ट्रक्शन जारी किए जाएंगे।
कैसे होंगे पैसे जमा
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, आपको ATM की स्क्रीन पर UPI/QR Code का ऑप्शन दिया जाएगा। जब आप इसे स्कैन कर लेंगे तो आपको बैंक डिटेल दर्ज करनी होगी। यहां पर आपको डिटेल कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा। एक बार आप इसे कंफर्म करेंगे तो ATM मशीन में नकदी रखनी होगी। इसके बाद पूरा प्रोसेस वैसा ही होगा जैसा कार्डलेस डिपॉजिट के दौरान किया जाता है।