-
Advertisement
Happy Birthday Rohit: हिटमैन के वो 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना नामुमकिन
Rohit Sharma Birthday Special: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। हिटमैन इस समय IPL में अपने बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। इस बार रोहित मुंबई इंडियंस के कैप्टन नहीं है, वह बतौर प्लेयर खेल रहे हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने क्रिकेट जगत में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड (Historical Records) बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन-सा हैं। हिटमैन रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 3 डबल सेंचुरी (3 dubble Century) जड़ी है। आइए हिटमैन के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर जानते हैं उनके ऐसे ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में………
वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी लगाई है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड (World Record) है। पुरुष वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 10 दोहरे शतक लगे हैं, जिनमें से तीन हिटमैन रोहित शर्मा ने लगाए हैं। अन्य किसी खिलाड़ी ने एक से अधिक दोहरा शतक नहीं बनाया है।
4️⃣7⃣2⃣ intl. matches
1️⃣8⃣,8⃣2⃣0⃣ intl. runs
4️⃣8⃣ intl. hundreds 💯Only cricketer to score Three ODI double hundreds 🫡🫡
Wishing a very Happy Birthday to #TeamIndia Captain Rohit Sharma! 🎂@ImRo45 pic.twitter.com/fZD7uwcG3C
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी, जोकि आज वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन है। उस वक्त रोहित ने 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
एक वनडे पारी में सर्वाधिक 33 चौके
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रनों की पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाए थे। यह भी क्रिकेट इतिहास का एक अटूट-सा रिकॉर्ड है जो कि हिटमैन के नाम है। रोहित इस रिकॉर्ड में टॉप पर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहबाग एक पारी में 25-25 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़े:दिलचस्प हुई पर्पल कैप की रेस, सबसे ज्यादा रन लेने वाले टॉप-8 में सब भारतीय
एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने 9 मैचों में पांच शतकों की मदद से 648 रन बनाए थे। इसके बसाथ ही उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2015 विश्व कप में 4 शतक लगाए थे। रोहित का ये रिकॉर्ड भी ऐतिहासिक है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 597 छक्के हैं। उन्होंने यह छक्के 472 इंटरनेशनल मैचों में जमाए हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 छक्के जड़े हैं।