-
Advertisement
Himachal Weather: भरमौर में बर्फबारी, कुल्लू में अंधड़ से उड़ी छतें; केलांग में तापमान माइनस में
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी है। जिस वजह से मई माह में भी ठंड से निजात नहीं मिल पा रही। केलांग में अभी भी तापमान माइनस में चला हुआ है। बुधवार दोपहर भरमौर (Bharmour) स्थित भरमाणी माता मंदिर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्के काले बादल छाए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बर्फबारी से पूरा इलाका ठंड की चपेट में है।
तूफान के कारण दुकानों की छतें उड़ीं
वहीं, जिला कुल्लू (Kullu) के ढालपुर में पीपल मेले के लिए सजे व्यापारिक मेले में तेज हवा और तूफान के कारण दुकानों की छतें उड़ गईं हैं। अंधड़ (Storm) के कारण व्यपारियों को खासा नुकसान हुआ है और काफी परेशानियों को सामना भी करना पड़ा है। यहां करीब 10 से ज्यादा दुकानों की छतें उड़ गई हैं, जिससे लोग भी बाल-बाल बचे हैं। लिहाजा बारिश और तेज तूफान ने व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज भी कुछ स्थानों पर बारिश (Rain) हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, 2 मई को हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। 3 मई की रात फिर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में इसका प्रभाव 4 और 5 मई को देखने को मिलेगा। साथ ही 6 और 7 मई को भी उच्च पर्वतीय कुछ भागों में मौसम खराब बना रह सकता है।
-संजू