-
Advertisement
क्या है डीपफेक वीडियो? जिससे परेशान पूरी दुनिया
Deepfake Video: नेशनल डेस्क। जब से दुनिया में AI (Artificial Intelligence,) ने दस्तक दी है, तभी से कई चीजें आसान हो गई हैं। लेकिन हर टेक्नोलॉजी (Technology) के दो पहलू होते हैं। जहां AI लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुई है वहीं, इसकी कुछ खामियां भी सामने आई हैं। इस वक्त दुनियाभर में डीपफेक (Deepfake) एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। देश के कई सेलेब्रिटीज डीपफेक का शिकार हो चुके हैं।
AI और डीपफेक की मदद से लोगों की तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो के साथ इस तरह से छेड़छाड़ की जा रही है, जिस वजह से हर कोई परेशान हैं। सेलेब्रिटीज (Celebrities) से लेकर बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज भी सामने आए हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का डीपफेक वीडियो (Amit Shah Deepfake Video) भी वायरल हुआ है, इसके अलावा पीएम मोदी भी डीपफेक को बड़ा खतरा बता चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर डीपफेक है क्या? इसपर सरकार के क्या नियम है? आइए जानते हैं……..
क्या है डीपफेक ?
डीपफेक वीडियो को एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है। इससे किसी भी व्यक्ति का चेहरा लगाकर या ऑडियो को कॉपी कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। AI की मदद से व्यक्ति की आवाज का क्लोन जनरेट किया जाता है, जो पूरी तरह एक जैसा लगता है। ऐसा बताया जा रहा है कि डीपफेक मॉर्फ वीडियो का ही एक एडवांस रूप है। बहुत ही आसान भाषा में कहे तो डीपफेक एक एडिटेड वीडियो होता है जिसमें किसी और के चेहरे को किसी अलग चेहरे से बदल दिया जाता है।
सरकार के क्या हैं नियम?
सरकार के नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि ऐसे व्यक्ति को तीन साल तक की जेल भी हो सकती है। देश के कई सेलेब्रिटीज डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। AI और डीपफेक की मदद से लोगों की तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो के साथ इस तरह से छेड़छाड़ की जा रही है।
कैसे पहचाने डीपफेक वीडियो?
डीपफेक वीडियो में आप जिस इंसान को देख रहे होंगे, उसकी एक्टिविटी और मूवमेंट्स अलग होगी। उसमें आपको आम इंसान की तुलना में थोड़ी अलग नजर आएगी। चेहरे, आवाज और आंखों के एक्सप्रेशन जैसी चीजें देखें। नकली वीडियो में अक्सर आंखों की पलके या तो काफी तेजी से झपकती है या बिल्कुल नहीं झपकती।
वीडियो को जूम करके चेक करें और बोलने पर ध्यान दें। देखें कि वो इंसान जो बोल रहा है क्या उसके होंठ से वैसे ही शब्द निकल रहे हैं या नहीं। डीपफेक वीडियो में आवाज को अलग से जोड़ते हैं, ऐसे में कई बार व्यक्ति की ऑडियो और वीडियो की टाइमिंग में गड़बड़ हो सकती है।