-
Advertisement
Air India में सफर करने से पहले सोच लेना, ज्यादा सामान हुआ तो कटेगी जेब
Free Baggage Limit In Air India: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) ने अपने यात्रियों (Passengers) को महंगाई का झटका दिया है। एयरलाइन ने फ्री बैगेज लिमिट (Free Baggage Limit) को 20 किलो से घटाकर 15 किलो कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको 15 किलो से अधिक का सामान ले जाने पर ज्यादा किराया देना पड़ेगा। एयर इंडिया के मुनाफे के लिए टाटा ग्रुप समय-समय पर नए कदम उठा रहा है। बता दें कि एयर इंडिया करीब 50,000 करोड़ से अधिक घाटे में चल रही है। इसे पटरी पर लाने के लिए बैगेज पॉलिसी (Baggage Policy) में बदलाव किया गया है।
इकोनॉमी कंफर्ट और कंफर्ट प्लस वालों को झटका
एयर इंडिया के अनुसार, इकोनॉमी कंफर्ट और कंफर्ट प्लस कैटेगरी में यात्रा करने वाले यात्री केवल 15 किलो तक का ही बैग (15 KG Bag) अपने साथ फ्री ले जा पाएंगे। यह फैसला गुरुवार से लागू होने वाला है। साल 2022 में टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीदा था। इससे पहले एयरलाइन में 25 किलो तक का बैग ले जाने तक की छूट थी। पिछले साल घटाकर इसे 20 किलो कर दिया गया था और अब 15 किलो। वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि इकोनॉमी फ्लेक्स कैटेगरी में ट्रैवल करने वालों को 25 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति दी गई है।