-
Advertisement
राष्ट्रपति ने संकटमोचन मंदिर व तारादेवी मंदिर में की पूजा अर्चना
President Visit: शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने अपने पांच दिवसीय हिमाचल (Himachal) दौरे में आज प्रमुख धार्मिक स्थल तारादेवी मंदिर (Tara Devi Temple) का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी साथ थे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। माता तारा देवी मंदिर जाने वाली द्रौपदी मुर्मू देश की पहली राष्ट्रपति हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित भंडारा ग्रहण किया। इस अवसर पर, मंदिर कमेटी ने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इससे पूर्व, राष्ट्रपति ने शिमला स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल संकटमोचन मंदिर (Sankatmochan Temple) में पूजा-अर्चना की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस अवसर पर उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने राष्ट्रपति को मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर, राज्यपाल ने राष्ट्रपति को रामदरबार की प्रतिमा भी भेंट की।
यह भी पढ़े:कांग्रेस के पास विक्रमादित्य जैसा टॉप का हीरो, जो समझता है लोगों की परेशानियां
संजू