-
Advertisement
पाक आर्मी कैंप में जाती थी Seema Haider, वायरल ऑडियो में खुलासा-पबजी नहीं आता खेलना
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स (Pakistani man) जो खुद को सीमा हैदर का करीबी बता रहा है, ने सीमा की गतिविधियां संदिग्ध होने का दावा किया है। वायरल ऑडियो (viral audio) में सीमा हैदर के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी सेना के शिविर (Pakistan Army Camp)में रहती थीं। यह ऑडियो सीमा के पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक और पाकिस्तानी नागरिक के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। हालांकि, सीमा हैदर और उनके वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी कर इस दावे को नकार दिया है।
ऑडियो में हुआ ये खुलासा
ऑडियो में बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) में प्रशिक्षण देते हैं। सीमा अक्सर अपने चाचा के पास जाती थी। वे छावनी में रहते थे। सीमा एक-एक हफ्ता रहकर वापस आ जाती थी। इतनी ही नहीं वह अकेले ही जाती थी। उसे लेने के लिए एक रिक्शावाला आता था। वो अब नजर नहीं आ रहा है, कहीं गायब हो गया है। इसके अलावा पाकिस्तानी युवक इस बातचीत में ये भी बताता सुनाई दे रहा है कि सीमा हैदर को पबजी गेम भी खेलना नहीं आता। पाकिस्तान में बैन होने के बाद भी सीमा टिक-टॉक चलाया करती थी।
सीमा के मुंहबोले भाई और वकील ने दी सफाई
अब इस मामले में सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने एक वीडियो के जरिये बयान जारी करते हुए कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सीमा से जुड़ा एक ऑडियो वायरल(Audio Viral) हो रहा है। ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसी को सभी की जांच करनी चाहिए। इसके अलावा इस पूरे मामले पर सीमा हैदर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा हैदर का कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के पास स्थित रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर रह रही हैं और उसकी पुलिस( Police) सहित अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। सभी के पास सीमा का मोबाइल नंबर है। अगर वह गलत है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करे।