-
Advertisement
Paonta Sahib: बाता नदी में नहाने उतरे किशोर की डूबने से मौत
Death By Drowning: पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में बाता नदी में नहाने उतरे एक 15 साल के लड़के की डूबने (Drowning) से जान चली गई है। मृतक की पहचान, सौरभ पुत्र राकेश कुमार निवासी भाटावाला के रूप में की गई है। किशोर दून वैली स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सौरभ स्कूल से आने के बाद अपने 2 दोस्तों संग घर से भंडारे में जाने को बोलकर निकला था। लेकिन सौरभ भंडारे में नहीं गया और नदी (River) में नहाने चला गया।
पानी गहरा था, जब काफी समय बीतने के बाद भी सौरभ पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने चिलाना शुरू कर दिया। लड़कों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इक्ट्ठा हुए और सौरभ की तलाश शुरू की। किशोर को नदी से निकालकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Police Team) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामले की पुष्टि डीएसपी अदिति सिंह ने की है।
-एचके पंडित