-
Advertisement
Cristiano Ronaldo: मैं रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागता…रिकॉर्ड मेरे पीछे भागते हैं, सऊदी प्रो लीग में छाए रोनाल्डो
Al Nassr vs Al Ittihad: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सऊदी प्रो लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अल नासर (Al Nassr) की अल इतिहाद पर 4-2 की जीत के दौरान रोनाल्डो ने विजेता टीम की तरफ से दो गोल दागे जो उनका इस लीग के मौजूदा सीजन में 34वां और 35वां गोल था। इसी के साथ रोनाल्डो ने सीजन का अंत रिकॉर्ड बनाकर किया।
I don’t follow the records, the records follow me. 🇸🇦 pic.twitter.com/rqywmmTfZD
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) May 27, 2024
मैं रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागता
सऊदी प्रो लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने के बाद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया भी दी है। तस्वीरें शेयर करते रोनाल्डो ने लिखा- ‘मैं रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागता, रिकॉर्ड मेरे पीछे भागते हैं।’
This is @AlNassrFC! Let's go to Jeddah! 💪🏼 pic.twitter.com/YRf7nTaJsn
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) May 27, 2024
अब्देराजाक हमदल्लाह को पीछे छोड़ा
अल नासर की टीम 82 अंक के साथ लीग में दूसरे स्थान पर रही। टीम ने 34 मैचों में से 26 मैच जीते हैं। वहीं, अल हिलाल 34 मैचों में 31 जीत के साथ 96 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर रहा। दो गोल करने के साथ ही रोनाल्डो ने मोरक्को के अब्देराजाक हमदल्लाह के रिकॉर्ड को ब्रेक (Record Brake) किया। अब्देराजाक हमदल्लाह ने 2018-19 सीजन में कुल 34 गोल किए थे, लेकिन अब रोनाल्डो के नाम 35 गोल हो गए हैं और उन्होंने हमदल्लाह को पीछे छोड़ दिया है।