-
Advertisement
Rakshas Shelved: रणवीर सिंह की फिल्म Rakshas हुई बंद, मेकर्स ने जारी किया बयान
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘राक्षस’ (Rakshas) बंद हो गई है। आज फिल्म मेकर्स (Film Makers) ने इसे लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया है। रणवीर सिंह और मैथरी मूवी मेकर्स, प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म राक्षस के लिए हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हाल ही में, ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि फिल्म राक्षस, जिसे प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा था और जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे, ने कुछ मतभेदों के कारण इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला किया। अब, टीम ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारी अफवाहों को दूर कर दिया है।
Official: RanveerSingh – #PrasanthVarma and #MythriMovieMakers Project Shelved. pic.twitter.com/a6mvk2KXMz
— Suresh PRO (@SureshPRO_) May 30, 2024
रणवीर जैसी ऊर्जा और प्रतिभा मिलना मुश्किल
प्रशांत वर्मा ने कहा- ‘रणवीर जैसी ऊर्जा और प्रतिभा मिलना मुश्किल है। हम भविष्य में जल्द ही किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।’ मैथ्री मूवी मेकर्स सहित दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि इसे पूरा करने के लिए सभी के इरादे सही थे, लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें उस समय नहीं होनी चाहिए।
‘राक्षस’ के मेकर्स ने क्या कहा
प्रशांत वर्मा, माइथ्री मूवी मेकर्स और रणवीर सिंह ने अब अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट्स के साथ बातें क्लियर की हैं। इस बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा- ‘प्रशांत एक बहुत ही खास प्रतिभा है। हमने मुलाकात की और साथ में एक फिल्म के लिए विचार किया। उम्मीद है कि हम भविष्य में किसी रोमांचक चीज़ पर सहयोग करेंगे।’ बता दें कि इससे पहले भी रणवीर सिंह की कई फिल्में बंद हो चुकी हैं। फिलहाल राक्षस के बंद होने की खबर से रणवीर सिंह के फैंस काफी निराश हुए हैं।