-
Advertisement
जाखू के जंगल से एकत्रित किया एक टन कूड़ा, पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता का संदेश
World Environment Day: शिमला। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)के मौके पर शिमला में पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग(Department of Environmental Science Technology and Climate Change) द्वारा की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को पर्यावरण स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गयी। जाखू मंदिर(Jakhu Temple) में विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान का आयोजन के बच्चों ने यहां जंगल से कूड़ा एकत्रित कर लोगों को जागरूकता सन्देश भी दिया । सफाई अभियान के दौरान जाखू के हरे भरे जंगलों से लगभग एक टन प्लास्टिक तथा कूड़ा एकत्रित किया( One ton of plastic and garbage collected) गया। इस सफाई अभियान में स्कूली बच्चों, शिक्षकों सहित 300 लोगों ने भाग लिया। शिमला के विभिन्न स्कूलों ने इस अवसर जागरुकता रैली निकाली।
जाखू के जंगल में पड़ा रहता है कूड़ाः डॉ अत्री
पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुरेश अत्री ने बताया प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस( World Environment Day)की बधाई देते हुए कहा कि आज जाखू मंदिर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर में लाखों की संख्या में पर्यटक आते है लेकिन खेद का विषय है कि यहां बहुत कूड़ा पड़ा रहता है। इसलिये आज इस स्थान को साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी पर्यावरण असंतुलन के कारण प्रदेश में 11,000 करोड़ का नुकसान हुआ। यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस पर्यावरण को स्वच्छ रखें और इस आदत को रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाएं।