-
Advertisement
कहीं फट ना जाए आपकी वाशिंग मशीन, ये गलतियां तो नहीं कर रहे आप
How To Protect Washing Machine From Sun Light : नेशनल डेस्क। गर्मी के इस सीजन में जहां इंसान हीट वेव (Heat Wave) से परेशान हो रहा है वहीं, एसी और वाशिंग मशीन (AC and Washing Machine) जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फटने की भी कई खबरें इस मौसम में सामने आ रही हैं। लेकिन इसके लिए सिर्फ टेम्प्रेचर को दोष देना सही नहीं है हमारी कुछ गलतियां भी बिजली के इन उपकरणों के फटने का कारण बन रही हैं। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि किन तरीकों से आप अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Components) को इस गर्मी के मौसम में सेफ कर सकते हैं।
ऐसा करने से बचें
गर्मियों में वॉशिंग मशीन (Washing Machine) को ऐसी जगह बिल्कुल नहीं रखना चाहिए जहां सीधी और तेज धूप पड़ती हो। ऐसा इसलिए क्योंकि, मशीन की मोटर में लिक्विड ऑयल होता है। जिसके हाई टेंपचेपर के संपर्क में आने से आग लग सकती है। अगर आपकी मशीन प्लास्टिक या अन्य किसी मेटीरियल से बनी है तो सूरज की रोशनी (Sun Light) इसे खराब कर सकती है। जिसका सीधा असर मशीन की लाइफ पर पड़ता है।