-
Advertisement
टांडा कॉलेज में Ragging, जूनियर्स से मारपीट; चार सीनियर प्रशिक्षु निष्कासित
Ragging in TMC: कांगड़ा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (TMC Tanda) में करीब 9 माह बाद फिर रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है। MBBS के चार सीनियर प्रशिक्षुओं पर रैगिंग के आरोप लगे हैं। शिकायत के अनुसार, रैगिंग के अलावा, जूनियर्स के साथ मारपीट और उनके कपड़े भी फाड़े गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी चारों सीनियर छात्रों को एक साल और छह माह के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया है और साथ ही एक लाख व 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
कॉलेज प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कमेटी (Investigation Committee) के माध्यम से करवाई। जांच कमेटी ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग होने की पुष्टि की है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मिलाप शर्मा ने चारों छात्रों पर कार्रवाई रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। बता दें कि रैगिंग और मारपीट की यह घटना बुधवार, पांच जून की रात को करीब छह से साढ़े सात बजे के बीच में हुई थी, जब एमबीबीएस बैच 2020 के नौ प्रशिक्षु डॉक्टरों को सीनियरों ने होस्टल के कमरा नंबर 108 में बुलाया। शिकायत के अनुसार इन सीनियरों ने नौ जूनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों को गालियां दीं, मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले।
-नेहा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel