-
Advertisement
सोलन में छात्रा के साथ रैगिंग,कॉलेज प्रशासन ने किया अनदेखा; पुलिस को दी शिकायत
Ragging: सोलन के सुल्तानपुर स्थित MMU ईएनटी कॉलेज से पीजी कर रही एक छात्रा से रैगिंग का मामला (Ragging Case) सामने आया है। रैगिंग के दौरान छात्रा को सिर पर चोटें भी आई है। छात्रा ने धर्मपुर पुलिस (Dharampur Police) थाना में सीनियर छात्रा के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को सीनियर छात्रा की हरकतों के बारे में कई दफा बताया लेकिन तब मामला हद से आगे बढ़ गया तो उसे पुलिस के पास जाना पड़ा। पुलिस ने फिलहाल, एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं
SP सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब की एक छात्रा जो MMU सुल्तानपुर में ईएनटी विभाग में पीजी कर रही है। उसने थाने में एक सीनियर छात्रा के खिलाफ शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर छात्रा द्वारा लगातार उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। MMU प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने शिकायत पत्र पर कोई भी कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़े:बदला मौसम: शिमला में बारिश की बौछारें तो निचले इलाको में छाए बादल
परेशान किया और धक्का भी मारा
23 मार्च को उसी सीनियर छात्रा ने फिर पीड़िता के साथ रैगिंग की। उसे परेशान किया और धक्का भी मारा। जिससे छात्रा का सिर दीवार पर लगा और उसे चोट आई। जब पीड़िता ने संबधित विभाग को शिकायत की तो किसी ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। अंत में पीड़िता को पुलिस के पास ही आना पड़ा। SP ने बताया कि पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।
-नरेंद्र कुमार