-
Advertisement
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किए आठ नक्सली, एक जवान शहीद, दो घायल
Action Against Terror : नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर से सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया है वहीं, इस मुठभेड़ में एक जवान ने भी देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान (Martyr) दिया है। वहीं, दो जवान घायल हुए हैं।
In major success joint forces have killed 8 Naxals in an encounter in Chhattisgarh
Encounter between Security Forces and Naxals has been underway in Maad, Narayanpur district for the last two days.
Under BJP's new state govt more than 110 Naxals have been killed so far
DRG,… pic.twitter.com/xrBEnyiOLb
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 15, 2024
एक हजार जवानों ने संभाला मोर्चा
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों (Security Forces) और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी है। वहीं, एएसपी (ASP) रॉबिंसन गुरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, 12 जून से इस क्षेत्र में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ व आइटीबीपी 53वीं वाहिनी बल की ओर से सम्मिलित अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एक हजार जवान शामिल है। पिछले दो दिन से रुक-रुक कर मुठभेड़ (Encounter) जारी है। पुलिस की संयुक्त टीम की आगे नक्सलियों के हौसले कम पड़ रहे हैं।
– नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel