-
Advertisement
सेब उत्पादकों की देनदारियां पूरी, राज्य सरकार ने जारी किए 153 करोड़
CM in Narkanda : शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार को शिमला जिला (Shimla) के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के नारकंडा (Narkanda) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट कर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि, इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना (MIS) के तहत सेब उत्पादकों की सभी देनदारियों का भुगतान किया है। राज्य सरकार (Himachal Congress) ने पिछली बीजेपी सरकार की 90 करोड़ की देनदारी सहित सभी देनदारियों को निपटाने के लिए 153 करोड़ जारी किए हैं।
किसानों को मिल रहे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि किसानों और बागवानों को सेब कीटनाशकों और उर्वरकों इत्यादि पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने इसे बहाल कर दिया है। किसानों को अब गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने सेब के समर्थन मूल्य में 1.50 रुपए प्रति किलोग्राम की ऐतिहासिक वृद्धि की है, जिससे सेब का समर्थन मूल्य अब 12 रुपए प्रति किलो हो गया है। गत वर्ष प्रदेश सरकार ने प्रति किलो के आधार पर सेब की बिक्री सुनिश्चित की थी जबकि इस वर्ष यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली लागू की जा रही है।
2569 महिलाओं को मिले 4500 रुपए
सीएम (CM Sukhvinder Singh Sukkhu) ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात में आपदा (Disaster) के दौरान राज्य सरकार ने क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल करने के लिए पंचायतों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई। किसानों को वित्तीय हानि से बचाने के लिए राज्य सरकार (Himachal Government) ने सेब को मंडियों तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान की। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh-Samman Nidhi Yojana) के तहत नारकंडा क्षेत्र की 173 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में तीन महीने की सम्मान निधि के रूप में 4500 रुपए डाले हैं। जबकि, शेष आवेदनों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शिमला जिला में 2569 महिलाओं को 4500 रुपए प्रति महिला प्रदान किए गए हैं, जिसपर कुल 1.15 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
नारकंडा में बनेगी आइस स्केटिंग रिंक
पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटन (Tourisum) की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नारकंडा में आइस स्केटिंग रिंक (ice skating rink) स्थापित करने के लिए 5 करोड़ आवंटित किए हैं और यहां एक बहुउद्देशीय खेल हॉल भी निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ढली से नारकंडा सड़क को फोर लेन राजमार्ग (Four Lane Highway) के रूप में स्तरोन्नत करने और सुरंगों की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ शीघ्र ही इस परियोजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार हाटू मंदिर तक रोपवे (Rope Way) स्थापित करने पर भी विचार कर रही है और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए हाटू मंदिर सड़क को चौड़ा करने की योजना पर कार्य कर रही है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने हाटू माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने नारकण्डा परिधि में एक पौधा भी रोपित किया।