-
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप के बीच कप्तान का इस्तीफा, कहा-परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं
T20 World Cup 2024 : टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खबर बेहद चौकाने वाली सामने आ रही है। खबर है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के सुपर-8 से चूकने के बाद केन विलियमसन (kane williamson) ने कप्तानी (Captaincy) से इस्तीफा दे दिया है इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी ठुकराया है। अब इस्तीफे के पीछे की वजह क्रिकेटर ने अपने परिवार (Family) को बताया है।
मेरी जिंदगी बदल गई है
क्रिकेटर के इस्तीफे की जानकारी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में दी है। हालांकि, क्रिकेटर ने यह फैसला अपनी गेम में ध्यान देने के लिए लिया है। वहीं, इस्तीफे पर केन विलियमसन (kane williamson) ने कहा- उनके फैसले को इस तरह नहीं समझा जाना चाहिए कि अब उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में रुचि खत्म हो गई है। यह निर्णय उन्होंने अपने खेल पर ध्यान देने के लिए लिया है। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में केंद्रीय अनुबंध (Central contract) स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “सभी प्रारूपों में टीम को आगे बढ़ाने में मदद करना मेरे लिए बहुत जुनूनी है और मैं इसमें अपना योगदान देना चाहता हूं।”विलियमसन ने बताया कि इस समय वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट से बाहर मेरी जिंदगी बदल गई है मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना और घर या विदेश में उनके साथ अनुभवों का आनंद लेना मेरे लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।”