-
Advertisement
डुप्लीकेट ब्रांड के जूते और कपड़े पहने तो होगा केस, इस एयरपोर्ट पर होगी सख्ती
Action Against Fake Brands : हम इंडियंस की एक आदत है कि हम शो ऑफ के चक्कर में पैसे बर्बाद करना समझदारी नहीं समझते और डुप्लीकेट ब्रांड की चीजें पहन लेते हैं, जो असली जैसी दिखे, लेकिन अब ऐसा करना हमें मुसीबत में डाल सकता है। दरअसल, अब डुप्लीकेट ब्रांड (Duplicate Brands) पहनने पर आप पर केस (Case) भी हो सकता है। हालांकि, ऐसा नकली सामान की तस्करी (smuggling of counterfeit goods) रोकने के लिए किया गया है।
कई यात्रियों से जब्त की लग्जरी आइटम
हालांकि ऐसी सख्ती यहां इंडिया (India) में तो आपको देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप असली जैसी दिखने वाली कोई ब्रांड की डुप्लीकेट चीज जैसे कपड़े या जूते पहन कर अमरीका के एयरपोर्ट (USA Airport) पर पहुंचते हैं, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। दरअसल, यू.एस. कस्टम एंड प्रोटेक्शन (U.S. Custom and Protection) नियमों के तहत प्यूमा (PUMA), एडिडास (Adidas) या नाइक (Nike) जैसे ब्रांड की नकली वस्तुओं को अमरीकी सीमा शुल्क अधिकारी जब्त कर सकते हैं। यह कदम, कस्टम अफसरों ने नकली सामानों की तस्करी पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है। आपको बता दें अमेरिका की इस निगरानी के चलते पिछले महीनों में अमरीका में एयरपोर्ट पर कई भारतीय छात्रों और यात्रियों से कई महंगी लग्जरी आइटम जब्त कर लिए गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर लोग नकली सामान के साथ किसी एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो उनका सामान कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है।