-
Advertisement
चंबा में सड़क हादसा: दो युवकों की गई जान एक घायल
Chamba Accident:चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा ( Road accident) हुआ है, इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई( Death) जबकि एक युवक घायल है। मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) के नए भवन के पास एक थार हादसे का शिकार हो गई और रावी किनारे जा गिरी। गाड़ी में तीन युवक सवार थे, जिन में से दो की मौत हो गई है जबकि एक घायल है।
मृतकों की पहचान दिव्यांशु पुतर संतोष कुमार निवासी भगवानपुरा व जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि दिव्यम पुत्र अजय कुमार निवासी सरोल घायल है। घायल का चंबा अस्पताल( Chamba Hospital) में इलाज चल रहा है। हादसा देर रात हुआ है। हादसे का पता चलते ही पुलिस( Police) ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी चंबा ने हादसे की पुष्टि की है।