-
Advertisement
जोगेंद्रनगर में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी हेड टीचर निलंबित
Head Teacher suspended: हिमाचल प्रदेश के स्कूल में एक के बाद एक छेड़छाड़ ( Molesting) के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में चार छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी हेड टीचर हरीश को शिक्षा विभाग ने निलंबित(Education department has suspended) कर दिया है। एलिमेंटरी एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर मंडी (Elementary Education Deputy Director Mandi) ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। सस्पेंड टीचर का मुख्यालय ब्लाक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिस गोपालपुर भामला फिक्स किया गया है।
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है
इस केस में पुलिस ने पहले ही पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में मामला दर्ज कर रखा है। आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है, इससे पहले उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड (Police remand) पर भेजा था। इस बीच विभाग भी अपने स्तर इस केस की जांच कराएगा। पीड़ित छात्राओं के बयान पहले ही जज के सामने पुलिस दर्ज कर चुकी है। पुलिस में मामला पहले ही दर्ज है।
चौथी या पांचवी कक्षा की बच्चियों के साथ करता था गलत हरकत
मंडी के लड़भड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वासा आरोपी 51 वर्षीय हरीश दिसंबर 2021 से उसी स्कूल में सेवाएं दे रहा है। चौथी या पांचवी कक्षा में पढ़ाई करने वाली चार नाबालिग छात्राओं ने टीचर पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत पहले चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर पर की गई। इसके बाद जिला बाल संरक्षण विभाग ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं के बयान लिए। बाल संरक्षण विभाग के कहने पर मामला पुलिस को दिया गया।
लक्की शर्मा