-
Advertisement
एक्शन में शिक्षा विभाग, नपेंगे खराब रिजल्ट देने वाले टीचर्स, सैलरी भी कटेगी
HPBOSE : शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) उन टीचर्स पर एक्शन लेने की तैयारी में है जिनका बोर्ड कक्षाओं में रिजल्ट (Result) 25 प्रतिशत से कम रहा है। खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों को कारण बताओं नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया जाएगा। इसके अलावा, खराब रिजल्ट देने वाले टीचर्स की सैलरी काटने (Salary) का भी प्रावधान किया गया है।
नतीजों से हरकत में आया शिक्षा विभाग
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस में शिक्षकों से ‘खराब नतीजों’ को लेकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। दरअसल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) से संबंधित स्कूलों के कक्षा दसवीं के बोर्ड नतीजों के विश्लेषण से पता चला है कि 116 स्कूलों में परिणाम 25 प्रतिशत से कम था, जिनमें से 30 स्कूलों में परिणाम शून्य प्रतिशत था। प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली (Primary Education Director Ashish Kohli) ने इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने कहा कि, खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की पहचान कर ली गई है और नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि, इसमें चेतावनी जारी करने और वेतन वृद्धि रोकने का प्रावधान है और पहले चरण में शिक्षा निदेशालय और उप निदेशक उन स्कूलों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे और फिर स्पष्टीकरण मांगेगे जहां का रिजल्ट 25 प्रतिशत से कम है।
जेबीटी और टीजीटी पदों पर भी होगी भर्ती
प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि 1,122 जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) और 1,027 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की बैच-वाइज भर्ती जल्द ही की जाएगी और हम नए भर्ती किए गए लोगों को पाठ्यक्रम से परिचित कराने के लिए विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में उनके लिए 15 दिवसीय प्रेरण प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।