-
Advertisement
LokSabha : भाषण पर कैंची चलने के बाद राहुल गांधी का रिएक्शन- ‘सत्य को मिटाया नहीं जा सकता’
Rahul Gandhi Speech : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा (Loksabha) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कुछ ऐसा भाषण दिया जिसके कारण वो विवादों में आ गए। धर्म व अन्य मुद्दों पर राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने लगातार 90 मिनट भाषण दिया। हालांकि, उनके इस भाषण के बाद कई सांसद इसके विरोध में आए और उन्होंने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की बात कही। हालांकि, अब उनके भाषण से विवादित बयानों को हटा दिया गया जिसके बाद सांसद का रिएक्शन भी सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा कि सत्य को मिटाया नहीं जा सकता, सत्य हमेशा सत्य ही रहता है। आइए जानते हैं और क्या कहा है कांग्रेस नेता ने।
कांग्रेस को वोट देने वाले हिंदू को आज इसका पछतावा हो रहा होगा।
— Dr. Syed Rizwan Ahmad satire (@We_IndianIN) July 1, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला
विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण से कुछ बातों को हटाया गया है, जिसके बाद उन्होंने दावा किया है कि, सत्य को मिटाया नहीं जा सकता, वह हमेशा सत्य ही रहने वाला है। राहुल गांधी ने सीधा हमला पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बोला। राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा-‘मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है, लेकिन वास्तव में सत्य को हटाया नहीं जा सकता। मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया, वही सत्य है। वे जितना चाहें उतना हटा सकते हैं। सत्य तो सत्य है। ’
हर धर्म सिखाता है – डरो मत, डराओ मत।
सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, उससे पीछे नहीं हटना चाहिए, और अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए।
जब भाजपा ने देश में भय फैलाया, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए INDIA ने इसी सोच को अपनाया। pic.twitter.com/SyPBkJHUMy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2024
भाषण से हटाई गई ये बातें
राहुल गांधी ने भगवान शिव (Lord Shiva), पैगंबर मोहम्मद, गुरु नानक, ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने निडरता का विचार उनकी शिक्षाओं से लिया है। राहुल गांधी के लोकसभा भाषण (lok sabha speech) के जो अंश सबसे ज्यादा हाइलाइट हुए उनमें बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप शामिल था।
सत्य ही धर्म है। pic.twitter.com/96iio415EF
— Varun Choudhary (@varunchoudhary2) July 1, 2024
राहुल गांधी के भाषण से सदन में खूब हंगामा
लोकसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in LokSabha) के रूप में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सोमवार को पहला भाषण था। इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सांसद ने संविधान की एक प्रति और भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और बीजेपी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदुओं का उल्लेख भी किया जिसका बीजेपी सांसदों (BJP Leaders) ने कड़ा विरोध किया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस दौरान हस्तक्षेप किया। वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) ने भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।