-
Advertisement
Solan News : 18 करोड़ के फ्रॉड मामले में को-ऑपरेटिव सोसायटी का पूर्व सचिव गिरफ्तार
Solan News : दी सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-ऑपरेटिव सोसायटी (The Subathu Urban NATC Co-operative Society) में हुई करीब 18 करोड़ के गबन के आरोपी पूर्व सचिव (former secretary) को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी पूर्व चेयरमैन (Accused Chairman) को पुलिस तलाश रही है। एसपी सोलन ने आज यह जानकारी दी।
सोसायटी के चेयरमैन ने करवाई थी शिकायत
एसपी सोलन गौरव सिंह (SP Solan Gaurav Singh) ने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने पुलिस थाना धर्मपुर (Police Station Dharampur) में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दी सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-ऑपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग व सचिव अमर लाल कश्यप ने सोसायटी में 18 करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया है। जब रिकॉर्ड खंगाले गए तो सामने आया कि सुशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग (cooperative Department) द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबन्ध समिति से कोई प्रस्ताव किए बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यावसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी व लिमिट से ज्यादा करोड़ों का लोन दिया। जिससे सोसायटी को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा।
पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज
वहीं, मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस थाना धर्मपुर (Police Station Dharampur) में मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। इनमें से एक आरोपी अमर लाल कश्यप ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 8 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन (District and Session Court Solan) में अग्रिम जमानत की याचिका की गुहार लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद आरोपी सचिव की गिरफ्तारी हुई। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।