-
Advertisement
Sahib Society | CITU | Shimla
/
HP-1
/
Jul 10 20247 months ago
सैहब सोसाइटी वर्करज़ यूनियन से संबंधित सीटू के बैनर तले सैहब व आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी कार्यालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, कोषाध्यक्ष बालक राम,आदि शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सैहब सोसाइटी का निजीकरण अथवा आउटसोर्स करने की कोशिश की गई तो मजदूर भविष्य में बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे व शिमला शहर में कार्य पूरी तरह ठप्प कर देंगे।
Tags