-
Advertisement
अब कोई पार्टी नहीं करेगी खरीद फरोख्त की राजनीति, हिमाचल ने देश को दिया संदेश
CM sukhu Over By-Elections Result : हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों (HP By-Elections) पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ी बात कही है। तीन में से दो सीटों पर जीत हासिल करने के बाद जश्न मनाने ओक ओवर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukh) ने कहा कि जनता ने धनबल को हराया है और जनबल की जीत हुई है। हिमाचल ने आज देश को भी संदेश दिया है जिससे कोई भी खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं कर पाएगा।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह (State Congress President, former MP Pratibha Singh) ने तीन विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस को दो सीटों पर मिली शानदार जीत पर खुशी जताते हुए देहरा व नालागढ़ के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इन उप चुनावों में लोगों ने कांग्रेस (Congress) सरकार पर जो विश्वास जताया है उसके लिए कांग्रेस उनकी आभारी है।
राजनीतिक पारदर्शिता के लिए वोट
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह प्रदेश के मतदाताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी (Congress) के मेहनती कार्यकर्ताओं की जीत है। प्रदेश की जनता ने खरीद-फरोख्त की राजनीति को नकार कर अपना वोट राज्य में राजनीतिक पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि देहरा में 25 वर्षों के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है और नालागढ़ (Hardeep Singh Bawa) में भी कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से जीते हैं। हिमाचल प्रदेश में अब कोई भी पार्टी आने वाले 50 साल में खरीद-फरोख्त की राजनीति करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगी और प्रदेश से यह संदेश पूरे देश की राजनीति में जाएगा।
बिफल हुए ऑपरेशन लोटस
सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि 28 फरवरी, 2024 को प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र रचा गया, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या एक बार फिर 40 हो गई है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) बार-बार बीजेपी की दो सरकारें बनाने की बातें करते थे, लेकिन उनका ऑपरेशन लोट्स विफल हो गया है। जनता से सबक मिलने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष प्रदेश के लोगों को ठगने और गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
जनता ने निर्दलीयों को दिया करारा जवाब
सीएम ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने यह उप-चुनाव (By-Elections) प्रदेश की जनता पर थोपे, अगर वह प्रदेश सरकार से नाराज थे तो विधानसभा में BJP के साथ बैठकर विपक्ष को अपना समर्थन देते। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक (Independent MLA) सरकार को गिराने के षडयंत्र के तहत एक माह तक प्रदेश से बाहर रहे और अपना इस्तीफा (Resign ) स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे। उनके इसी रवैये के कारण उप-चुनाव हुए, लेकिन जनता ने अब उन्हें करारा जवाब दिया है। यह जीत उन सभी के लिए भी एक सबक है जिन्होंने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप-चुनावों में बीजेपी ने केवल दो सीटें बहुत कम मार्जन से जीती हैं, जिससे यह साबित होता है कि देश के लोगों ने बीजेपी के एकछत्र राज और उनकी गुमराह करने वाली नीतियों व विचारधारा को पूरी तरह से नकार दिया है।