-
Advertisement
डूबती कमाई को चाय-समोसे का सहारा, अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ देखने के लिए विशेष ऑफर
Sarfira Movie : बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तो एक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं ऊपर से अब उनकी फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद मात्र पांच करोड़ कमाई की है वहीं, अब फिल्म की कमाई को बढ़ाने के लिए लुभावने ऑफर्स (Offers) दिए जा रहे हैं। अगर कोई अक्षय कुमार की फिल्म देखता है तो उसको चाय और दो समोसे फ्री दिए जाएंगे।
3rd day… 3rd time…#Sarfira pic.twitter.com/SCYr0gO13v
— kevall (@fluent_fumbler) July 14, 2024
टिकट के साथ, चाय और दो समोसे
आपको बता दें, अक्षय कुमार की ‘सरफिरा‘ सुधा कोंगारा (Sudha Kongara) के डायरेक्शन में बनी ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की रीमेक है। जहां फिल्म ने तमिल (Tamil) में शानदार प्रदर्शन किया था वहीं अब फिल्म को हिंदी सिनेमा में ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। हालांकि, अभी दर्शकों को सिनेमा घरों तक लाने के लिए फेमस मल्टीप्लेक्स ने एक शानदार ऑफर निकाला है। जिसके तहत फिल्म की टिकट के साथ, लोगों को चाय और दो समोसे मिलेंगे।
@akshaykumar Sir as we know at every age. He and the way he lifting his heroines have never changed. This is only Akshay Kumar type things 😉✌️
Khiladi has never changed 🥹#SarfiraOn12thJuly #Chaawat #Sarfira #RadhikaMadan #AkshayKumar pic.twitter.com/BHSxTV4as6
— Akkian_Emine🇹🇷🧡🇮🇳 (@Akkian_Emine87) July 4, 2024
यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक
फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने दूसरे दिन को अपने कलेक्शन में उछाल देखा और 4.5 करोड़ की कमाई की, जो कि पहले दिन के कलेक्शन को लगभग दोगुना कर देती है। तीसरे दिन इसने लगभग 5.1 करोड़ की कमाई की है। अब इन दो मल्टीप्लेक्स थिएटर ने एक टिकट पर मुफ्त चाय और दो समोसे देने की घोषणा की है और यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक रहेगा।
नेशनल डेस्क