-
Advertisement
बहू और दामाद को इग्नोर करना नीता अंबानी को पड़ा महंगा, हो गई ट्रोल
Neeta Ambani : सोशल मीडिया (Social media) पर पिछले कुछ दिनों से मुकेश अंबानी के बेटे (Ananat Ambani) की शादी ही चर्चा में बनी हुई है। अब शादी खत्म हुई है तो नीता अंबानी (Neeta Ambani) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और उनपर अपनी बहुओं और दामाद को इग्नोर करने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसा सब सिर्फ उनके एक ब्लाउज (Blouse) के कारण हो रहा है।
सोशल मीडिया पर नीता अंबानी के ट्रेडिशनल लुक्स (Traditional Looks) हमेशा ट्रेंड में रहते हैं लेकिन इस बार उनका ब्लाउज ट्रेंड नहीं बल्कि एक डिबेट लेकर आया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant And Radhika) की शादी के एक फंक्शन में नीता अंबानी ने जो ब्लाउज पहना था उसके चलते वह लोगों के निशाने पर हैं
इस लहंगे पर उन्होंने अपने तीनों बच्चों – ईशा, आकाश और अनंत व उनके ग्रैंड चिल्ड्रन (Grand Children) कृष्णा ,आदित्य, पृथ्वी, वेदा के नाम लिखवाए थे। जो सभी को बहुत अच्छा लगा।
लेकिन, लहंगे पर नाम लिखवाते वक्त शायद नीता अंबानी अपनी बहुओं और दामाद को शायद भूल गई जिसके चलते उन्हें ट्रोलर्स (Trollers) के हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ा।
हालांकि उनके कई फैन नीता का बचाव करते भी नजर आए, फैन ने लिखा है कि नीता अपने सभी बच्चों से बहुत प्यार करती हैं और उन्होंने बहुओं का नाम अपनी मेहंदी में लिखवाया था।
नीता अंबानी ने पत्रकारों से कहा कि, कोई भूल हुई तो शादी का घर है माफ कर देना।#NitaAmbani #AnantAmbani #IshaAmbani #AmbaniWedding #AmbaniFamily #RadhikaMerchantWedding pic.twitter.com/ZBckpmF8qa pic.twitter.com/eY6Orrq6Q7
— Meenakshi Meena (@leezljha) July 15, 2024
आपको बता दें, नीता का ये लहंगा अबू जानी और संदीप खोसला (Sandeep Khosla) द्वारा डिजाइन किया हुआ था। इस लहंगे के ब्लाउज की बैक पर नेट फैब्रिक का इस्तेमाल करके उनके बच्चों और नाते पोतों के नाम लिखे गए थे।
Glad to bless #AnantAmbani & #RadhikaMerchant as they begin their journey of life together. And a joy to be with #MukeshAmbani & #NitaAmbani on a most auspicious day for the entire family. Where there's love & unity, where there's Oneness, there is a #family. #AmbaniWedding… pic.twitter.com/2PkAI1ajSa
— Pujya Swamiji (@PujyaSwamiji) July 14, 2024
ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और उनपर अपनी बहुओं और दामाद को इग्नोर करने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसा सब सिर्फ उनके एक ब्लाउज के कारण हो रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group