-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/07/Kerala-government.jpg)
क्या केरल सरकार ने नियुक्त किया अपना विदेश सचिव,चर्चा में आई आईएएस के वासुकी
Kerala Foreign Secretary IAS K Vasuki : आईएएस अधिकारी डॉ के वासुकी (IAS K Vasuki) दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अधिकारियों में से एक है, जो इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। वजह है कि केरल सरकार (Kerala Government) ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए के वासुकी को विदेश सचिव (Foreign Secretary) के पद पर नियुक्त किया है। केरल की वामपंथी सरकार के अजीबोगरीब फैसले ने पूरे देश को चौंका दिया है। सरकार ने आईएएस डॉ के वासुकी को राज्य में अलग विदेश सचिव नियुक्त कर दिया है। डॉ वासुकी 2008 बैच की आईएएस अफसर है। उन्हें पहले मध्य प्रदेश कैडर मिला था। उनके 2011 बैच के केरल कैडर के एक आईएएस से शादी करने पर उन्हें केरल कैडर मिल गया। वह (MBBS) एमबीबीएस है। बीजेपी ने इसे असंवैधानिक करार दिया है।
विदेश सचिव नियुक्त करने वाला केरल पहला राज्य बना
केरल सरकार ने डॉ के वासुकी को राज्य में विदेश सचिव नियुक्त किया है। भारत सरकार से हटकर अपना अलग विदेश सचिव नियुक्त करने वाला केरल पहला राज्य बन गया है। इस कदम पर बीजेपी (BJP) ने कहा कि वामपंथ के पास विदेशी मामलों में कोई जनादेश नहीं है। यह असंवैधानिक कदम एक खतरनाक मिसाल कायम करता है। क्या सीएम पिनराई विजयन केरल को एक अलग राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। नियम के अनुसार विदेश सचिव की नियुक्ति सिर्फ़ केन्द्र सरकार कर सकती है, क्योंकि विदेशी मामलों का जिम्मा केंद्र का होता है। केरल एक राज्य है जैसे भारत में अन्य राज्य है। राज्य विदेश सचिव नहीं नियुक्त कर सकता है।
केरल सरकार खबरों को गलत बताया
केरल सरकार ने अपना विदेश सचिव नियुक्त करने की खबरों को गलत बताया है। राज्य सरकार ने ने स्पष्ट किया कि राज्य में विदेश सचिव जैसी कोई पोस्ट नहीं है। यह खबर झूठी है। केरल के मुख्य सचिव डॉ वी वीनू (Kerala Chief Secretary Dr V Venu) ने कहा कि विदेश सचिव जैसी कोई पोस्ट राज्य में नहीं है और इस तरह की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। डॉण् वीनू ने कहा कि सरकार के लोग यह अच्छी तरह जानते हैं कि विदेशी मामले केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और राज्य सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।