-
Advertisement
मंडी में चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
Moving Truck Caught Fire : मंडी। सुंदरनगर के भवाना के नजदीक फोरलेन पर बुधवार एक चलते ट्रक में आग लग (Truck Caught Fire) गई। इंजन से धुआ निकलते देख चालक ने तुंरत ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और वह उससे सुरक्षित बाहर निकल गया। ट्रक के इंजन में से लगातार आग की लपटे उठने से फोरलेन (Four Lane) पर अन्य वाहन भी अनहोनी की आशंका के चलत थम गए।
ट्रक का अगला हिस्सा जलकर राख
उधर, घटना स्थल के पास मौजूद किसी शख्स ने बीएसएल परियोजना (BSL Project) के फायर बिग्रेड़ (Fire Brigade) को इस बारे सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर से फायर बिग्रेड़ की टीम (Fire Brigade Team) मौके के लिए रवाना हुई और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक ट्रक का आगे का हिस्सा काफी जल चुका था। थाना प्रभारी सुंदरनगर (Police station incharge Sundernagar) नानक चंद ने बताया की ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौका के लिए भेज दी गई है। मामले में जांच जारी है।
नितेश सैनी