-
Advertisement
सुजानपुर नगर परिषद चुनाव : कांग्रेस के बहुमत के बावजूद बीजेपी की जीत
Sujanpur Nagar Parishad Elections : सुजानपुर नगर परिषद सुजानपुर (Sujanpur Nagar Parishad Elections) में बहुमत होने के बावजूद सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी (Congress) अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में नाकाम रही। विशेष बात यह है कि कांग्रेसी विधायक कैप्टन रंजीत राणा (Congress MLA Captain Ranjit Rana) ने भी इस चुनाव में हिस्सा लिया, फिर भी कांग्रेस समर्थित पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल नहीं कर पाए।
नौ वार्ड वाले नगर परिषद सुजानपुर में उपाध्यक्ष ((Sujanpur Nagar Parishad vice president) की आकस्मिक मृत्यु के कारण अब केवल आठ पार्षद बचे हैं। सभी आठ पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए उपस्थित थे। यह चुनाव एसडीएम सुजानपुर (SDM Sujanpur) डॉ. रोहित शर्मा और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष पद का चुनाव
अध्यक्ष पद के लिए BJP समर्थित वार्ड नंबर-2 की पार्षद शकुंतला देवी को पांच मत मिले और कांग्रेस समर्थित नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुनीता देवी को चार मत प्राप्त हुए। इस प्रकार, BJP समर्थित शकुंतला देवी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।
उपाध्यक्ष पद का चुनाव
उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित वार्ड नंबर-4 के पार्षद मनोज ठाकुर को पांच मत मिले और BJP समर्थित मनीष गुप्ता को केवल चार मत प्राप्त हुए। गौर रहे कि नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष रही सुनीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से अध्यक्ष पद खाली हुआ था। सोमवार को सुनीता देवी ने फिर से कांग्रेस के समर्थन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा लेकिन विधायक का वोट इस्तेमाल होने के बावजूद वह चुनाव हार गईं।