-
Advertisement
जयसिंहपुर से दिल्ली के लिए शुरू होगी वॉल्वो बस, सफल ट्रायल भी हुआ -देखें वीडियो
Jaisinghpur To Delhi Volvo : जयसिंहपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने मंगवार को जयसिंहपुर से दिल्ली (Jaisinghpur To Delhi Volvo) तक वॉल्वो बस सेवा का सफल ट्रायल किया गया। आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा (Yadavendra Goma) ने लंबागांव से काथला (हारसी पत्तन) तक बस में सफर किया और परिवहन निगम को सफल ट्रायल की बधाई दी। इस मौके पर आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा (Yadavendra Goma) ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की दिल्ली तक वॉल्वो (Volvo till Delhi) बस की वर्षों पुरानी मांग थी। जिसे पूरा करने के आज सरकारी अधिकारियों के साथ बस का सफल ट्रायल संभव हुआ है।
लोगों की सालों पुरानी मांग होगी पूरी
यादवेंद्र गोमा ने कहा कि शीघ्र ही जयसिंहपुर से दिल्ली (JaisinghPur To Delhi) तक वॉल्वो बस शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaisinghpur assembly constituency) में सड़क और बस नेटवर्क को सुदृढ करना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके बाद मंत्री ने जयसिंहपुर बस डिपो, बस स्टैंड और वर्कशॉप के कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वर्कशॉप एवं अन्य कार्य शुरू किया जाएगा।
75 वे वन महोत्स्व का खेल मंत्री ने किया शुभारंभ
इससे पहले आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा (AYUSH, Youth Services and Sports Minister Yadvendra Goma) 75वें परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ ग्राम पंचायत अपर लंबागांव के मनयाड से किया। मंत्री ने इस अवसर पर अर्जुन किस्म का पौधा रोपित किया। गोमा ने उपस्थित लोगों को वन महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने प्रदेश में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना (Chief Minister Forest Extension Scheme) शुरू की है। इस योजना में ऐसे क्षेत्रों को चयन किया गया है जिसमें वन नहीं हैं। डीएफओ पालमपुर संजीव शर्मा ने बताया कि वन मंडल पालमपुर के अंतर्गत प्रतिपूरक योजना में 30 सेक्टर, जर्मन परियोजना में 87 सेक्टर जायका परियोजना में 40 हेक्टर क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा।