-
Advertisement
कंगना के बिगड़े बोल : ‘ड्रग्स लेते हैं राहुल गांधी, उनका टेस्ट होना चाहिए’
Kangana Ranaut Statement Over Rahul Gandhi : मंडी से बीजेपी सांसद (BJP MP Kangana Ranaut) कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बजट भाषण पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उन पर अटपटे आरोप लगाए हैं। कंगना ने कहा कि जिस तरह के बयान राहुल गांधी देते हैं उससे लगता है कि वह किसी तरह के ड्रग्स का सेवन (Drug Consumption) करते हैं। उनका टेस्ट होना चाहिए।
हर रोज संविधान को ठोस पहुंचाते हैं राहुल
कंगना ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के भाषण पर कहा- ‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी ड्रग्स का कंजम्प्शन करते हैं, उनका टेस्ट होना चाहिए। कंगना ने कहा, देश में लोकतंत्र (Democracy) है। इसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाता है। उन्होंने पूछा, क्या लिंग, उम्र, जाति और वर्ग देखकर पीएम (PM) को चुना जाता है? कंगना ने कहा, राहुल इस तरह की बातें करके हर रोज संविधान को ठोस पहुंचाते हैं। बीजेपी सांसद कंगना ने राहुल गांधी पर लोकतंत्र का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, क्या अब उम्र और लिंग देखकर पीएम चुना जाएगा? कल वो बोलेंगे कि स्किन कलर से प्रधानमंत्री चुना जाएगा। क्या उनको लोकतंत्र की रिस्पेक्ट नहीं है? कंगना ने राहुल गांधी (MP Rahul) पर निशाना साधते हुए कहा, कल भी संसद में कॉमेडी शो (Comedy Show) किया गया, उनमें कोई गरिमा नहीं है। कल वो वहां कह रहे थे कि शिव जी की बारात है और ये चक्रव्यूह है। मुझे लगता है कि उनका टेस्ट होना चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं।
नेशनल डेस्क।