-
Advertisement
Kolkata Case : CM से मीटिंग के बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल ली वापस, कल से मिलेंगी OPD सेवाएं
Kolkata Case : शिमला। कोलकाता (Kolkata) के डॉक्टर से हुई दरिंदगी के मामले में इंसाफ़ और डॉक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर शिमला (Shimla) में डॉक्टरों ने मंगलवार को रोष मार्च निकाला। जहां इन्होंने सीएम सुक्खू (CM Sukhu) से भी मुलाक़ात की। सीएम ने मुलाक़ात के बाद अब डॉक्टरों की मांगों को मान लिया है। जिसके बाद इन डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल (Strike) को वापिस ले लिया है। अब हिमाचल में कल से सभी ओपीडी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।
मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था
बता दें, आज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ मार्च सचिवालय तक पहुंचा था, जहां डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। सीएम ने डॉक्टरों की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था। डॉक्टरों ने कहा कि सीएम से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा और उन्होंने कोलकाता की घटना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मांग है कि स्टेट हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और राज्य के सभी अस्पतालों की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। डॉक्टरों ने कहा कि केंद्रीय हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने और कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। अस्पताल में क्रमवार कुछ ओपीडी बंद रहेंगी और इमरजेंसी वार्ड को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।