-
Advertisement
सरकाघाट की आरसी शर्मा बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट,अहमदाबाद में देंगी सेवाएं
Aarsi Sharma of Sarkaghat Nursing Lieutenant in Army: मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के डबरोग गांव की आरसी शर्मा (Aarsi Sharma) का चयन सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट (Nursing Lieutenant in the Army) के पद पर हुआ है। आरसी अब मिलिट्री अस्पताल अहमदाबाद गुजरात में लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। आरसी ने प्रांरभिक शिक्षा प्लस हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकाघाट और स्रातक स्तर की पढ़ाई वीवीएम नर्सिंग कॉलेज नूरपुर और स्रातकोतर की पढ़ाई एसजीआरडी कॉलेज ओफा नर्सिंग होशियारपुर से प्राप्त की है साथ ही आरसी ने एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग(MSc Psychiatric Nursing)में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
आरसी के पिता विजय कुमार सरकाघाट में पशुपालन विभाग में एएचए के पद पर कार्यरत है तथा माता गृहिणी है। आरसी ने बताया कि इस सफलता को प्राप्त करने के लिए मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने अपने उद्देश्य को लेकर कड़ी मेहनत की है जिसका लाभ मुझे इस प्रदोनति से मिला है।
नितेश सैनी