-
Advertisement
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा IIM अहमदाबाद से करेंगी पढ़ाई, लिखा ‘सपने सच होते हैं’
Navya Naveli Nanda Gets Admission In IIM Ahmedabad: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाने के बजाए अपने लिए एक अलग राह चुनी है। वो अपने पिता की तरह बिज़नेस नाम कमाना चाहती हैं। नव्या का देश के जाने-माने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (Indian Institute of Management Ahmedabad)में एडमिशन लेने का सपना था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है। नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पे कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिसमे उन्होंने IIM Ahmedabad में एडमिशन मिलने की जानकारी दी है। फोटोज के कैप्शन में नव्या ने लिखा हैं ….सपने सच होते हैं IIM से नव्या मैनेजेमेंट की पढ़ाई (BPGP MBA) करने वाली हैं। ये कोर्स दो साल का है।
नव्या ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। नव्या भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। नव्या ने अपनी स्टोरी में कॉलेज के एंट्रेंस एक्जाम क्लियर (Clear the Entrance Exam) करने के लिए अपने टीचर्स को शुक्रिया भी अदा किया है। नव्या ने कभी भी एक्टिंग को लेकर अपना इंटरेस्ट जाहिर नहीं किया है, लेकिन वह बाकी चीजों में बहुत एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ खुद का पॉडकास्ट होस्ट किया है, जिसका टाइटल ‘व्हाट द हेल नव्या’ था। इस पॉडकास्ट में वो महिलाओं से जुड़े सभी मुद्दों पर बात करती दिखी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group